गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan tells thay Why Shah He, Rukh Khan and Aamir Khan Do Not Share Screen
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जनवरी 2020 (12:31 IST)

सलमान खान ने बताया कि इसलिए वे आमिर और शाहरुख खान साथ में फिल्म नहीं करते

सलमान खान ने बताया कि इसलिए वे आमिर और शाहरुख खान साथ में फिल्म नहीं करते - Salman Khan tells thay Why Shah He, Rukh Khan and Aamir Khan Do Not Share Screen
समय-समय पर यह सवाल लगातार उठता रहता है कि बॉलीवुड के तीनों लोकप्रिय खान, आमिर, सलमान और शाहरुख, साथ में फिल्म क्यों नहीं करते? 
 
सलमान-शाहरुख, सलमान-आमिर साथ में फिल्म कर चुके हैं, लेकिन तीनों खान कभी साथ नजर नहीं आए। उनके फैंस भी चाहते हैं कि भले ही एक फिल्म करें, लेकिन साथ में काम जरूर करें, लेकिन अभी तक यह मुमकिन नहीं हो पाया है। 
 
पिछले दिनों सलमान से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि तीनों ने साथ में काम किया तो फिल्म का बजट बहुत ज्यादा होगा। इस बजट को वसूलने के लिए हमें बीस हजार स्क्रीन्स की जरूरत देश में होगी। 
अभी देश में 5 से 6 हजार स्क्रीन्स है। इतने कम स्क्रीन्स में फिल्म की लागत वसूल पाना आसान बात नहीं है इसलिए तीनों ने अब तक साथ में फिल्म नहीं की है। 
 
ये तो हुई सलमान की बात, जिस पर बहस हो सकती है। वैसे कहने वाले कहते हैं कि कई फिल्ममेकर्स ने तीनों को लेकर फिल्म बनाने का प्लान बनाया, लेकिन यह चौपट इसलिए हो गया कि तीनों खान ही आपस में काम नहीं करना चाहते। उनका ईगो और डर आड़े आ जाता है। 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : क्या शहनाज गिल को हुआ सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार? बोलीं- मैं तेरे बिना नहीं रह सकती