सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story Synopsis and movie preview of Street Dance 3D in Hindi stars Varun Dhawan and Shraddha Kapoor
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जनवरी 2020 (06:48 IST)

स्ट्रीट डांसर 3 डी : मूवी प्रिव्यू

स्ट्रीट डांसर 3 डी : मूवी प्रिव्यू | Story Synopsis and movie preview of Street Dance 3D in Hindi stars Varun Dhawan and Shraddha Kapoor
निर्माता : भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार, लिज़ेल डिसूजा
निर्देशक : रेमो डिसूज़ा 
संगीत : सचिन-जिगर, तनिष्क बागची, बादशाह, गुरिंदर सैगल, हरीश उपाध्याय, एआर रहमान, शंकर-अहसान-लॉय, गुरु रंधावा, गैरी संधू, अशोक पत्की 
कलाकार : वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभुदेवा, नूरा फतेही, अपारशक्ति खुराना 
रिलीज डेट : 24 जनवरी 2020 
 
कहानी लंदन में सेट है, जहां दो डांस गैंग्स में दुश्मनी है। आए दिन उनमें डांस को लेकर मुकाबले भी होते रहते हैं। विवाद भी होते रहते हैं। 


 
एक दिन उन्हें महसूस होता है कि उनमें कुछ कॉमन भी है। वे सभी एशिया से हैं और एक-दूसरे के साथ भी खड़े हो सकते हैं। 


 
एक ग्लोबल डांस कॉम्पिटिशन होता है। जहां पर ये ये आपस में मिल कर भाग लेते हैं। उनमें जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आती है जब वे एक टीम के रूप में डांस करते हैं। 
ये भी पढ़ें
भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का फर्स्ट लुक आया सामने, माफिया क्वीन के किरदार में नजर आईं आलिया भट्ट