सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Kick 2, Kabhi Eid Kabhi Diwali, Sajid Nadiadwala,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (12:37 IST)

सलमान खान की किक 2 की रिलीज डेट हुई फाइनल

सलमान खान की किक 2 की रिलीज डेट हुई फाइनल - Salman Khan, Kick 2, Kabhi Eid Kabhi Diwali, Sajid Nadiadwala,
सलमान खान इस समय एकमात्र फिल्म 'राधे' में काम कर रहे हैं जिसे प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म ईद 2020 पर रिलीज होगी। सलमान अब फिल्म साइन करने के मूड में हैं या पुरानी अनाउंस हुई फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 
 
हाल ही में सलमान ने 'कभी ईद कभी दिवाली' नामक फिल्म की घोषणा की है जो ईद 2021 पर रिलीज होगी। इसी के साथ क्रिसमस 2021 भी उन्होंने बुक कर लिया है। 
 
किक 2 को अनाउंस हुए लंबा समय हो गया है और अब सलमान इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे। सूत्रों के अनुसार निर्देशन की बागडोर एक बार फिर साजिद नाडियाडवाला के हाथों होगी जिन्होंने किक का भी निर्देशन किया था। 
 
फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। आधी स्क्रिप्ट तैयार है और बची हुई लिखी जा रही है। सलमान पहले कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुरू करेंगे और उसके बाद किक 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। इसी बीच वे एक और फिल्म भी कर सकते हैं। 
 
2021 के दो प्रमुख त्योहार सलमान ने बुक कर लिए हैं। ईद और क्रिसमस पर उनकी ही फिल्में रिलीज होंगी। 2019 की ईद और दिवाली पर भी उनकी ही फिल्में रिलीज हुई थीं। 
ये भी पढ़ें
तान्हाजी द अनसंग वॉरियर मंडे टेस्ट में पास, सोमवार का कलेक्शन 13.75 करोड़ रुपये