• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Film Mahavatar Narasimha first song Roar of Narasimha released
Last Modified: गुरुवार, 26 जून 2025 (15:59 IST)

महावतार नरसिम्हा का पहला गाना 'रोर ऑफ नरसिम्हा' हुआ रिलीज, गूंज उठा दैवी गरज से आसमान

Mahavatar Narasimha
अश्विन कुमार की आने वाली एनिमेटेड सीरीज 'महावतार नरसिम्हा' जबरदस्त चर्चा में है। इसकी शानदार विज़ुअल्स और धमाकेदार पोस्टर्स लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। कलीम प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस सीरीज को हॉम्बले फिल्म्स प्रेज़ेंट कर रही है। 
 
ये प्रोजेक्ट महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत मानी जा रही है, जो भगवान विष्णु के अवतारों की महान कहानियों को स्क्रीन पर लाने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की ग्रैंड सीरीज़ का ऐलान भी किया है। इसमें सबसे पहले रिलीज़ होगी महावतार नरसिम्हा, जो 25 जुलाई 2025 को आएगी। 
 
इसके बाद महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) रिलीज़ होंगी। ये पूरी सीरीज़ भगवान विष्णु के दशावतारों की महागाथा को एक नए विजुअल अंदाज़ में पेश करने वाली है।
 
फैंस का उत्साह चरम पर है और इसी बीच मेकर्स ने अब 'रोर ऑफ नरसिम्हा' टाइटल से पहला सिंगल रिलीज कर दिया है। ये दमदार गाना एक साथ पांच भाषाओं हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में लॉन्च किया गया है।
 
इस जबरदस्त गाने के साथ मेकर्स ने एक नया थ्रिलिंग पोस्टर भी जारी किया और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'दिव्य गर्जना अब गूंज उठी है!' #MahavatarNarsimha का पहला सिंगल — #RoarOfNarsimha अब सभी म्यूज़िक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। सुनिए और महसूस कीजिए धर्म की हुंकार।
 
महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार कर रहे हैं और इसे क्लीम प्रोडक्शंस के बैनर तले शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।