मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. why karan johars son called him joke twee viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (11:59 IST)

करण को उनके बेटे ने बुलाया 'करण जोकर', प्रोड्यूसर ने बताई मजेदार वजह

करण को उनके बेटे ने बुलाया 'करण जोकर', प्रोड्यूसर ने बताई मजेदार वजह - why karan johars son called him joke twee viral
बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर और निर्देशक करण जौहर हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। वह अपने फैस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं और अपनी निजी लाइफ और फिल्मों के बारे में अपडेट करते रहते हैं। हाल में करण ने अपने प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म 'शेरशाह' का फर्स्ट लुक रिलीज किया था और इसके बाद उन्होंने एक और मजेदार बात फैंस के साथ शेयर की है।

बॉलीवुड2019 के सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें

करण जौहर ने ट्वीट कर फैंस को बताया कि उनका बेटा यश उन्हें करण जौहर की जगह 'करण जोकर' बुलाता है। करण का कहना है कि शायद उनका बेटा उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करता है।
 
ट्विटर पर करण ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे बेटे ने अभी मुझे 'करण जोकर' कहकर पुकारा। मुझे लगता है कि वह मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करता है।' बता दें कि करण इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर रखी हैं। 
 
इन तस्वीरों में करण अलग-अलग तरह के रंग-बिरंगे आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। शायद इसीलिए करण का बेटा उन्हें 'जोकर' बुलाता हो। कई बार करण को इंस्टाग्राम पर उनके लुक और अतरंगी फैशन के चलते ट्रोल किया जाता है।
 
करण जौहर साल 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं। इन बच्चों के नाम करण ने यश जौहर और रूही जौहर रखा है। करण अपने बेटे यश और बेटी रूही से बेहद प्यार करते हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेरों पोस्ट उनके बारे में होते हैं।
ये भी पढ़ें
फैंस को बोर नहीं करना चाहती श्वेता तिवारी, कर रहीं यह काम