गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. not ameesha patel kareena kapoor first chosie to rakesh roshan to hrithik roshan film kaho naa pyaar hai
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 14 जनवरी 2023 (15:22 IST)

'कहो ना प्यार है' को 23 साल पूरे, अमीषा पटेल नहीं यह एक्ट्रेस थीं राकेश रोशन की पहली पसंद

'कहो ना प्यार है' को 23 साल पूरे, अमीषा पटेल नहीं यह एक्ट्रेस थीं राकेश रोशन की पहली पसंद | not ameesha patel kareena kapoor first chosie to rakesh roshan to hrithik roshan film kaho naa pyaar hai
बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन का नाम उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से ही हिट होने का रिकॉर्ड बनाया है। हाल ही में रितिक रोशन और अमीषा पटेल स्टारर उनकी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' ने 23 साल पूरे कर लिए है।


इस फिल्म ने रितिक और अमीषा को रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद तो रितिक और अमीषा ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बेहतरीन फिल्में कीं। 'कहो ना प्यार है' को रितिक के पापा राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। 
 
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए राकेश रोशन की पहली पसंद अमीषा पटेल नहीं बल्कि करीना कपूर थीं। करीना को रितिक के साथ मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थीं। लेकिन फिर अचानक करीना को फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया। 
पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि करीना की मां बबीता और राकेश रोशन के बीच कुछ मतभेद हो गए थे और इसी वजह से करीना को फिल्म से हटाने का फैसला किया गया। पर असल में मुद्दा क्या था, यह हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन ने बताया।

खबरों की माने तो करीना कपूर को लगा कि फिल्म में केवल रितिक रोशन के रोल का महत्व है जबकि हीरोइन की ज्यादा वैल्यू नहीं हैं। और इसी वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी। 
 
फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज होने पर सुपरहिट रही और इसने रितिक और अमीषा का करियर बना दिया। हालांकि रितिक ने अपनी रफ्तार बनाए रखी, वहीं अमीषा फिल्मों से गायब होती चली गईं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
दमदार स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'कुत्ते' का जादू, पहले दिन किया इतना कलेक्शन