सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Web series Human completes 1 year of release
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 14 जनवरी 2023 (11:26 IST)

वेब सीरीज 'ह्यूमन' को रिलीज हुए 1 साल पूरा, विपुल अमृतलाल शाह और शेफाली शाह ने जाहिर की खुशी

वेब सीरीज 'ह्यूमन' को रिलीज हुए 1 साल पूरा, विपुल अमृतलाल शाह और शेफाली शाह ने जाहिर की खुशी | Web series Human completes 1 year of release
विपुल अमृतलाल शाह की मेडिकल थ्रिलर 'ह्यूमन' वास्तव में एक ऐसी वेब सीरीज़ है, जो उस सामान्य सीरीज़ से अलग है जिसे हम अपनी स्क्रीन पर देखते हैं। फार्मास्युटिकल कंपनियों की दुनिया पर कटाक्ष करते हुए, शेफाली शाह स्टारर इस वेब सीरीज़ ने फार्मा कंपनियों, अस्पतालों और राजनेताओं की करेप्ट, और धोखेबाज दुनिया की दर्दनाक रिएलिटी पर रोशनी डालते हुए लोगों पर दवा परीक्षण की प्रक्रिया को दर्शाया है।

 
दर्शकों की आंखें खोलने वाली इस सीरीज ने आज अपनी रिलीज के एक साल पूरे कर लिए हैं। 'ह्यूमन' एक ऐसी सीरीज है जिसने अपनी शानदार कहानी से दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था और यह वास्तव में फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का एक ऐसा विजन था, जो दर्शकों के लिए इस तरह की दिलचस्प और पहले कभी नहीं देखी गए कंटेंट को पेश करता है। 
 
निर्देशक और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, मुझे लगता है कि हमारे दिमाग में जो एकदम साफ था वह यह कि हम आगे बढ़कर एक बहुत ही ईमानदार शो बनाने जा रहे हैं। हम बैलेंसिंग एक्ट नहीं करने जा रहें, हम राजनीतिक रूप से सही नहीं होने जा रहे हैं, हम कुछ भी कसर नहीं छोड़ने जा रहे हैं। इसलिए हम इसके लिए सब कुछ करेंगे, हम ईमानदार होने जा रहे हैं और हम परिणाम से डरने वाले नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा, मुझे पूरा यकीन था कि अगर हम कहानी को पूरी ईमानदारी और पूरी निष्ठा के साथ कहें तो यह एक ऐसी कहानी है जो 100% लोगों से जुड़ जाएगी। साथ ही, अपने करियर के एक समय में विभिन्न शैलियों की 15-16 फिल्में करने के बाद, मैं भी कुछ ऐसा बनाना चाहता था जो पूरी तरह से अलग हो, कुछ ऐसा जो मैंने कभी नहीं किया था लेकिन साथ ही, कुछ ऐसा जो समाज के लिए बहुत ही अहम भी था। इसलिए, मुझे लगता है कि ह्यूमन इन सभी चीजों का एक परफेक्ट मेल थी और जो मुझे लगता है कि इसलिए लोग इससे जुड़े।
 
इस वेब सीरीज़ में डॉ. गौरी नाथ और एक प्रतिष्ठित न्यूरोसर्जन की भूमिका निभाने वाली शेफाली शाह ने भी इस रोल जरिए एक बिल्कुल अलग भूमिका में कदम रखा। इस सीरीज की लीड एक्ट्रेस ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और दर्शकों से खूब प्यार और समीक्षकों से अच्छी समीक्षा हासिल की। 
 
ऐसे में 'ह्यूमन' के एक साल पूरे होने के मौके पर शेफाली ने कहा, ह्यूमन ने एक साल पूरा कर लिया है और यह अभी भी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो और पसंद किए जाने वाले शो में से एक है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं किसी ऐसी सीरीज का हिस्सा बनी जो वास्तव में एक अहम चीज के बारे में है और एक ऐसा किरदार निभाना जो हमेशा सबसे अलग रहेगा, मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग है। लोगों को हमेशा के लिए देखने के लिए यह शो समृद्धि के लिए होने जा रहा है। तो यह वास्तव में कुछ है।
 
ह्यूमन 14 जनवरी 2022 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई थी। विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज़ सिंह के निर्देशन में बनी इस सीरीज़ में शेफाली शाह और कृति कुल्हारी मुख्य भूमिका में हैं। 10 एपिसोड की इस वेब सीरीज को विपुल अमृतलाल शाह और आशिन शाह ने प्रोड्यूस किया था।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'पठान' के लिए शाहरुख खान के फैन क्लब ने बनाया खास प्लान, 50 हजार फैंस देखेंगे फर्स्ट डे-फर्स्ट शो