शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. randeep hooda fainted during horse riding
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (15:51 IST)

घुड़सवारी करते वक्त बेहोश हुए रणदीप हुड्डा, गिरने से लगी गंभीर चोट

घुड़सवारी करते वक्त बेहोश हुए रणदीप हुड्डा, गिरने से लगी गंभीर चोट | randeep hooda fainted during horse riding
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घुड़सवारी करते समय वह बेहोश हो गए थे और गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई है। 

 
रणदीप हुड्डा के साथ यह घटना कुछ दिन पहले घटी। घायल होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया। डॉक्टरों ने रणदीप को कंप्लीट बेड रेस्ट करने की सलाह दी है। 
 
बीते दिनों भी रणदीप हुड्डा फिल्म 'राधे' के लिए एक एक्शन सीक्वेंस शूट के दौरान घायल हो गए थे। उन्हें चोट इतनी ज्यादा थी कि उनके दाहिने पैर के घुटने की सर्जरी करना पड़ी थी। अब एक बार फिर रणदीप चोटिल हो गए हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा इन दिनों वेब सीरीज 'इस्पेक्टर अविनाश' की शूटिंग में बिजी है। वह जल्द साईं कबीर की फिल्म 'मर्द' में नजर आएंगे। इसके अलावा रणदीप के पास अनफेयर एंड लवली, रैट ऑन अ हाइवेऔर स्वंत्रत वीर सावरकर जैसी फिल्में भी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
एक्टर ही नहीं सिंगर भी हैं जतिन अरोड़ा, 'तेरी मेरी डोरियां' में अपनी शानदार आवाज से फैंस को किया इम्प्रेस