मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ask srk session shahrukh khan revealed the name of his first girlfriend
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (13:22 IST)

AskSRK : शाहरुख खान ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड के नाम से उठाया पर्दा, 'पठान' की फीस को लेकर कही यह बात

AskSRK : शाहरुख खान ने अपनी पहली गर्लफ्रेंड के नाम से उठाया पर्दा, 'पठान' की फीस को लेकर कही यह बात | ask srk session shahrukh khan revealed the name of his first girlfriend
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए किंग खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। शाहरुख सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। वह फैंस के साथ #AskSRK सेशन में कई मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं।

 
हाल ही में शाहरुख खान ने एक बार फिर ट्विटर पर ऑस्क एसआरके सेशन रखा और फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने पठान के लिए अपनी फीस और बॉडी बनाने में कितना वक्त लगा इसका भी जवाब दिया है। देखिए शाहरुख और उनके फैंस के बीच कुछ मजेदार सवाल-जवाब। 
 
पठान के लिए कितनी फीस ली?
क्यों साइन करना है अगली फिल्म में।
 
सर कितने दिन में बॉडी बनाई आपने?
मुझे लगता है इसमें 6 महीने का समय लगा था।
 
आपकी पहली गर्लफ्रेंड कौन थीं?
मेरी पत्नी गौरी।
 
आपके घरवालों को पठान का ट्रेलर कैसा लगा?
छोटे (अबराम) को जेट पैक वाला सीक्वन्स पसंद आया। उसे लगता है कि मैं किसी दूसरी दुनिया में जा सकता हूं।
 
सर आपने अपने परिवार के साथ पठान फिल्म देखी? कैसी प्रतिक्रिया मिली। 
फिल्म पर काम करने वाले तकनीशियनों के अलावा अभी किसी ने फिल्म नहीं देखी है।
 
गोदाम टाइप हॉल में हेलीकॉप्टर चलाने में कैसा मजा आया आपकों?
सोचता हूं अब अपने घर में भी ऐसे ही एंट्री किया करूं।
 
बता दें कि फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 'पठान' में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
टॉप 5 Korean Drama जो आप अपनी watch list में कर सकते हैं शामिल