गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan film shehzada trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (15:13 IST)

बात फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं एक्शन करते हैं, कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

बात फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं एक्शन करते हैं, कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज | kartik aaryan film shehzada trailer out
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं अब कार्तिक की इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में भरपूर एक्शन और ड्रामा देखने को मिल रहा है। 

 
3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत कार्तिक आर्यन की आवाज से होती है। वह कहते हैं, 'फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं करते एक्शन करते हैं।' इसके बाद कार्तिक आर्यन के पिता के रोल में परेश रावल को दिखाया जाता है। गरीबी में पलने बढ़ने वाले कार्तिक को अचानक पता चलता है कि वह एक बहुत अमिर परिवार का शहजादा है।
 
ट्रेलर में कॉमेडी, एक्शन और फैमिली ड्रामा सबकुछ देखने को मिल रहा है। वहीं कार्तिक आर्यन कृति सेनन संग रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं। 
कार्तिक आर्यन की शहजादा साथ की सुपरहिट फिल्म 'अला वैकुंठपुरामुलू' का रीमेक है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म शहजादा में कार्तिक के साथ कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल और रोनित रॉय जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं।
 
शहजादा का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं। रोहित इससे पहले फिल्म ढिशूम और देसी बॉयज़ का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म 'शहजादा' 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'गुम है किसी के प्यार में' शो में अपनी भूमिका को लेकर संजय नार्वेकर ने कही यह बात