रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shilpa Shetty Jets to Hyderabad For The Next Schedule Of Indian Police Force
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (11:39 IST)

'इंडियन पुलिस फोर्स' के अगले शेड्यूल के लिए हैदराबाद रवाना हुईं शिल्पा शेट्टी

'इंडियन पुलिस फोर्स' के अगले शेड्यूल के लिए हैदराबाद रवाना हुईं शिल्पा शेट्टी | Shilpa Shetty Jets to Hyderabad For The Next Schedule Of Indian Police Force
बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी इन दिनों हैदराबाद में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग कर रहे हैं। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं सीरीज में‍ शिल्पा शेट्टी भी लेडी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। 

 
हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग ज्वाइन करने के लिए मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हुईं। सभी प्रशंसक उन्हें एक पुलिसवाले के अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं।
 
इंडियन पुलिस फोर्स रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में एक नया जोड़ है जो प्रशंसकों के बीच एक कल्ट रहा है और शिल्पा शेट्टी रोहित शेट्टी के पुलिस यूनिवर्स में पहली महिला पुलिस अधिकारी के रूप में बिल्कुल फिट बैठती हैं। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
 
शिल्पा का फर्स्ट लुक पोस्टर पिछले साल रिलीज हुआ था। अभिनेत्री अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित हैं, और प्रशंसक भी उन्हें कुछ दमदार एक्शन करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। अभिनेत्री फिल्म सुखी का भी हिस्सा होंगी, जो इस साल रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अभिषेक शर्मा ने अपने प्रोजेक्ट्स के निर्देशन पर कहा, 'यह सब एक विचार के साथ शुरू होता है'