• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shehnaaz gill guru randhawa music video moon rise out
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2023 (16:48 IST)

शहनाज गिल और गुरु रंधावा का पहला म्यूजिक वीडियो 'मून राइज' रिलीज

शहनाज गिल और गुरु रंधावा का पहला म्यूजिक वीडियो 'मून राइज' रिलीज | shehnaaz gill guru randhawa music video moon rise out
'बिग बॉस 14' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाली शहनाज गिल इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर सुर्खियों में हैं। अब शहनाज का एक और म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है। गिफ्टी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ प्रस्तुत म्यूजिक वीडियो 'मून राइज' में नई ऑनस्क्रीन जोड़ी, गुरु रंधावा और शहनाज़ ने शानदार केमिस्ट्री है। 

 
इस गाने को खुद गुरु रंधावा ने लिखा और कंपोज किया हैं, जबकि म्यूजिक प्रोडक्शन संजय द्वारा किया गया हैं। गाने में शहनाज गिल और गुरु रंधावा की जोड़ी को जबरदस्त प्यार मिल रहा है। मून राइज गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल गया है। 
 
गाने को लेकर गुरु रंधावा ने कहा, मून राइज के ऑडियो वर्जन को मिली कमाल की प्रतिक्रिया के बाद मैं इस गाने के म्यूजिक वीडियो के रिलीज को लेकर बेहद खुश हूं। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए शहनाज़ से बेहतर को-स्टार कोई हो सकता है क्योंकि वह एक फन लविंग पर्सन हैं जो पूरे मूड को अच्छा करती हैं। इतने सारे मजेदार और मनोरंजक पलों के साथ शूटिंग के दौरान हमने शानदार समय बिताया। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को म्यूजिक वीडियो देखने में उतना ही मजा आएगा जितना हमने शूटिंग को एंजॉय किया।
 
शहनाज़ गिल ने कहा, गुरु के साथ शूटिंग करना निश्चित रूप से एक यादगार अनुभव रहा हैं, क्योंकि यह पहली बार था जब हम किसी चीज़ पर साथ काम कर रहे थे। हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं और फिर इतने खूबसूरत गाने के लिए एक साथ आना बेहद अच्छा था। हमने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के समय बहुत सारे मजेदार पलों को देखा और मैं आग भी इस तरह की और परियोजनाओं का इंतजार कर रही हूं।
 
इस म्यूजिक वीडियो के निर्देशक गिफ्टी ने कहा, पूरे म्यूजिक वीडियो के दौरान गुरु रंधावा और शहनाज गिल की केमिस्ट्री शानदार रही हैं। दोनों मजेदार व्यक्तित्व के इंसान है और जो स्क्रीन्स पर भी खूब झलका। दोनों ने ही इस गाने के साथ पूरा न्याय किया हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने के बाद एसएस राजामौली ने फैंस को दी खुशखबरी, बनेगा 'आरआरआर' का सीक्वल