गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrratt bharuccha injured during shooting chhorii 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 11 जनवरी 2023 (12:04 IST)

हॉरर फिल्म 'छोरी 2' के सेट पर नुसरत भरुचा संग हुआ हादसा, लगाने पड़े टांके

हॉरर फिल्म 'छोरी 2' के सेट पर नुसरत भरुचा संग हुआ हादसा, लगाने पड़े टांके | nushrratt bharuccha injured during shooting chhorii 2
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह इन दिनों अपनी हॉरर फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नुसरत चोटिल हो गई है। एक्ट्रेस के चेहरे और हाथों पर चोट आई है।

 
नुसरत भरुचा के चोटिल होने की जानकारी उनकी को-एक्ट्रेस इशिता राज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी है। वीडियो में नुसरत चेहरे पर टांके लगवाते हुए नजर आ रहीं हैं। सामने आए वीडियो में नुसरत एक क्लिनिक में लेटी हुई नजर आ रही हैं। वो अपने हाथ और चेहरे की चोट पर टांके लगवाते हुए दिखाई दे रही हैं। 
नुसरत भरुचा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, 'ये थोड़ा ज्यादा ड्रामा इंस्टाग्राम पर फॉर्मेलिटी के लिए है।' 
 
बता दें कि नुसरत की फिल्म छोरी साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। अब जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट आने वाला है। 'छोरी 2' के अलावा नुसरत सेल्फी और अकेली में नजर आने वाली हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
Golden Globe Awards 2023 : 'आरआरआर' के गाने 'नातू नातू' ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई