शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor vijay sethupati web series farzi trailer released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 13 जनवरी 2023 (15:00 IST)

शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' का ट्रेलर रिलीज, मिडिल क्लास लड़के ने अमीर बनने के लिए अपनाई यह ट्रिक

शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' का ट्रेलर रिलीज, मिडिल क्लास लड़के ने अमीर बनने के लिए अपनाई यह ट्रिक | shahid kapoor vijay sethupati web series farzi trailer released
शाहिद कपूर वेब सीरीज 'फर्जी' से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं। इस क्राइम ड्रामा के जरिए मक्कल सेलवन और विजय सेतुपति भी अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे। सीरीज में प्रतिभापूर्ण अभिनेता केके मेनन, राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

 
वहीं अब राज और डीके के निर्देशन में बनी 'फर्जी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर हमें एक कुछ ही समय में ठग बने कलाकार सनी (शाहिद) के जीवन की एक झलक देता है, जो एक सही ठगी करते हुए भी खुद को अंधेरे में पाता है। हालांकि, एक तेजतर्रार और अपरंपरागत टास्क फोर्स अधिकारी (विजय) ने देश को उसके द्वारा उत्पन्न खतरे से छुटकारा दिलाने को अपना मिशन बना लिया है। 
 
इस सीरीज में एक मिडिल क्लास लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो खूब पैसा कमाना चाहता है। इसके लिए वह नकली नोट बनाने निकल पड़ता है। 
 
आठ एपिसोड में फैली, फ़र्ज़ी एक तेज़-तर्रार, तीव्र और अपनी तरह की अनूठी क्राइम थ्रिलर है, जिसमें निर्देशक जोड़ी का ट्रेडमार्क ह्यूमर है, जो अमीरों का पक्ष लेने वाली व्यवस्था से जीतने के लिए एक चतुर अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट की खोज के इर्द-गिर्द रचा गया है।
 
ट्रेलर के लॉन्च पर सीरीज के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने बताया, अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़, फ़र्ज़ी के लिए मेरे दिल में एक ख़ास जगह है। कहने को तो यह मेरा डिजिटल डेब्यू है, लेकिन राज और डीके के साथ काम करना मुझे अपने घर की तरह लगा और विजय सेतुपति, नानू (अमोलजी), के के मेनन, राशी जैसे शानदार सह-अभिनेताओं के साथ काम करने का अपना अलग मज़ा है। 
 
अपने किरदार को लेकर शाहिद कपूर ने कहा, कलाकार उर्फ सनी की भूमिका आसान नहीं है, चरित्र काफी उलझा हुआ है, उसकी परिस्थितियां और बेहतर जीवन के लिए उसका लालच उसे कुछ निर्णय लेने पर मजबूर करता है, जिसके बारे में सोचना उसने जरूरी नहीं समझा है। मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इस शो को पसंद करेंगे, वे हास्य, धैर्य और समग्र कहानी का आनंद लेंगे, यह उन्हें अपनी सीट से बांधे रखेगा। 
 
वेब सीरीज 'फर्जी' अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी को स्ट्रीम होगी। इस सीरीज को राज और डीके ने क्रिएट और निर्देशित किया है। कहानी को राज एंड डीके, सीता आर मेनन और सुमन कुमार ने लिखा है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ए स्पिन अराउंड दुबई : जेमी और जेसी लीवर ने सिर्फ एक टेक में किया पूरे शूट को कम्पलीट