मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arjun kapoor film kuttey box office collection day 1
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 14 जनवरी 2023 (15:56 IST)

दमदार स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'कुत्ते' का जादू, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

film kuttey
विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने फिल्म 'कुत्ते' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है। अर्जुन कपूर की यह मल्टीस्टारर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। 

 
अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी इस फिल्म ने बेहद धीमी शुरुआत की है। 
 
फिल्म कुत्ते ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 1.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया, जो एक मल्टीस्टारर फिल्म के लिए काफी कम है। मेकर्स को उम्मीद थी कि यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करेगी।
 
साल 2023 की बॉलीवुड की पहली रिलीज फिल्म 'कुत्ते' की निराशाजनक ओपनिंग के बाद 'पठान' भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म कुत्ते को लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित किया गया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 16 : शो से बाहर हुए अब्दू रोजिक, घरवालों की आंखों में आए आंसू