शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 16 abdu rozik evicted from the show
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 14 जनवरी 2023 (16:40 IST)

बिग बॉस 16 : शो से बाहर हुए अब्दू रोजिक, घरवालों की आंखों में आए आंसू

बिग बॉस 16 : शो से बाहर हुए अब्दू रोजिक, घरवालों की आंखों में आए आंसू | bigg boss 16 abdu rozik evicted from the show
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का अपकमिंग एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सभी के फेवरेट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक घर से बाहर जाते नजर आ रहे हैं। 

 
अब्दू रोजिक के बाहर जाने पर सभी कंटेस्टेंट इमोशनल हो गए है। प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं कि 16 सीजन में ये पहली बार हो रहा है। इसके बाद अब्दू बाहर की तरफ जाते दिख रहे हैं। वीडियो में शिव ठाकरे, साजिद खान और टीना दत्ता रोते हुए नजर आ रहे हैं। 
 
अब्दु रोजिक ‍बिग बॉस के घर से दूसरी बार घर से बाहर निकले हैं। इससे पहले भी अब्दु को उनकी टीम को एक प्रोफेशनल वर्क की वजह से घर से बाहर बुलाया था। अब अब्दु एक बार फिर बाहर हो गए है। हालांकि अब्दु रोजिक अब दोबारा घर में नहीं आएंगे। 
 
शुक्रवार को श्रीजिता डे भी घर से एविक्ट हुई थीं और अब अब्दू भी घर से बाहर हो गए हैं। वहीं खबरें आ रही है कि इस हफ्ते साजिद खान भी शो से एलिमिनेट होने वाले हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
दुबई में दिखेगा शाहरुख खान का जलवा, बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा 'पठान' का ट्रेलर