बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan sara ali khan love aaj kal official trailer released
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (14:57 IST)

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की 'लव आज कल' का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की 'लव आज कल' का रोमांटिक ट्रेलर रिलीज - kartik aaryan sara ali khan love aaj kal official trailer released
इम्तियाज अली की फिल्म फिल्म 'लव आज कल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर यह फिल्म 14 फरवरी यानि की वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है।

 
कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और नवोदित आरुषि शर्मा के साथ ही रणदीप हुडा जैसे सितारों से सजी फिल्म का ट्रेलर बेहद रोमांटिक और फ्रेश लग रहा है। फिल्म का ट्रेलर शानदार है और इसे फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
 
ट्रेलर में दो पीढ़ी के प्यार और प्यार करने के तरीके को दिखाया गया है। एक आज के जमाने की और एक बीते जमाने की। दोनों कहानियों में कपल्स का मिलना बहुत ही रोचक अंदाज में दिखाया गया है। आरुषि शर्मा और सारा अली खान कार्तिक की लव लेडी बनी हैं। दोनों एक्ट्रेसेस संग कार्तिक का लव एंगल और लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है।
फिल्म के ट्रेलर में सारा अली खान जहां बोल्ड और मॉर्डन नजर आ रही हैं। वहीं आरुषि शर्मा देसी गर्ल बनी हैं। कार्तिक अपनी पिछली फिल्मों की तरह लवरबॉय टाइप रोल में हैं। लव आज कल में इसी फिल्म के पुराने गानों को रीक्रिएट किया गया है।
 
2009 में आई फिल्म लव आज कल सुपरहिट रही थी। फिल्म की म्यूजिक से लेकर, डायलॉग्स, स्टारकास्ट फिल्म की कहानी तक सभी पक्ष परफेक्ट था। अब कार्तिक और सारा के साथ इम्तियाज अली ने उसी कहानी को आगे बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें
फिल्म 83 से रोजर बिन्नी की भूमिका में निशांत दहिया का पोस्टर हुआ रिलीज