• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Taapsee Pannu, Jacqueline Fenrnadez, Judwaa 2
Written By

जैकलीन फर्नांडीस के साथ कभी काम नहीं करूंगी : तापसी पन्नू

तापसी पन्नू
जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू ने 'जुड़वा 2' में साथ काम किया था। वरुण धवन के फिल्म में डबल रोल थे। जैकलीन और तापसी दोनों ने वरुण के साथ रोमांस किया था। अब तापसी ने कहा है कि वे जैकलीन के साथ कभी काम नहीं करेंगी क्योंकि जैकलीन से उन्हें जलन होती है। 
 
एक टीवी शो में तापसी से पूछा गया कि वे किस एक्टर के साथ कभी काम नहीं करना चाहेंगी तो तपाक से उन्होंने जैकलीन का नाम लिया। 
 
वजह पूछने पर तापसी ने बताया कि जैकलीन की परफेक्टली टोंड बॉडी को देख उन्हें ईर्ष्या होती है। इस कारण वे कभी भी जैकलीन के साथ काम नहीं करना चाहेंगी। 
 
गौरतलब है कि 'जुड़वा 2' की शूटिंग के दौरान बातें बनी थीं कि इन दोनों हीरोइनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है, लेकिन तापसी और जैकलीन ने इसे अफवाह करार दिया था। 
ये भी पढ़ें
जैकी श्रॉफ के बारे में 25 रोचक जानकारियां...