रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amrita Arora, Birthday, Photos, Malaika, Kareena
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 जनवरी 2018 (12:45 IST)

अमृता-मलाइका-करीना-करिश्मा गोआ में कर रही हैं पार्टी (फोटो)

अमृता-मलाइका-करीना-करिश्मा गोआ में कर रही हैं पार्टी (फोटो) - Amrita Arora, Birthday, Photos, Malaika, Kareena
मलाइका अरोरा की बहन अमृता अरोरा 31 जनवरी को 40 वर्ष की हो गई। अमृता, मलाइका, सीमा खान, करीना, करिश्मा, महीप आदि की एक गर्ल्स गैंग है जो पार्टी करने के बहाने ढूंढती रहती है। ये तो बड़ा मौका मिल गया है। 
 
सैफ अली को लेकर ये गर्ल्स गैंग इन गोआ पहुंच गई है और वहां पर धूम मचा रही है। रात से ही पार्टी शुरू हो गई और यह सिलसिला जारी है। 
 
इस गर्ल गैंग ने अलग तरह के आउटफिट्स पहने हैं और पार्टी का आनंद उठा रही हैं। सैफ और अमृता के पति शकील लड़क बैकसीट पर बैठ कर इन गर्ल्स को अपने मन की करने दे रहे हैं। पेश है कुछ फोटोग्राफ्स... 
 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान और कबीर खान में दोस्ती खत्म... बात भी नहीं करते