रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Bhaiyyaji Superhitt, Preity Zinta
Written By

7 साल पुरानी फिल्म की गाने के साथ शूटिंग खत्म करेंगे सनी देओल

सनी देओल
सनी देओल, प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल को लेकर 'भैय्याजी सुपरहिट' नामक फिल्म सात वर्ष पहले शुरू हुई थी, लेकिन अब तक पूरी नहीं हो पाई। टुकड़ों-टुकड़ों में फिल्म की शूटिंग चलती रही। अब खबर है कि एक गाने के शूट के साथ शूटिंग खत्म हो जाएगी और इसे फिर रिलीज करने की योजना बनाई जाएगी। 
 
मुंबई के एक स्टुडियो में इस गाने को सनी और प्रीति पर फिल्माया जाएगा। जिसमें दोनों रोमांस करते दिखाई देंगे। सनी इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के एक गैंगस्टर के रोल में हैं जो कि फिल्मों में अभिनय करना चाहता है। 
 
अमीषा पटेल इस फिल्म में मूवी स्टार का किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म में अरशद वारसी और श्रेयस तलपदे भी हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी कुछ महीने पूर्व जारी हुआ था। 
 
उम्मीद की जानी चाहिए कि 'भैय्याजी सुपरहिट' इस वर्ष प्रदर्शित हो पाएगी। 
ये भी पढ़ें
अमृता-मलाइका-करीना-करिश्मा गोआ में कर रही हैं पार्टी (फोटो)