गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sushmita Sen confirms She is Single Amid Patch Up Rumours With Rohman Shawl
Last Modified: रविवार, 21 जुलाई 2024 (12:49 IST)

सुष्मिता सेन पिछले 2 साल से हैं सिंगल, बोलीं- फिलहाल किसी में कोई दिलचस्पी नहीं...

Sushmita Sen confirms She is Single Amid Patch Up Rumours With Rohman Shawl - Sushmita Sen confirms She is Single Amid Patch Up Rumours With Rohman Shawl
Sushmita Sen : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। भले ही 48 साल की उम्र में भी सुष्मिता कुंआरी हैं लेकिन उनका नाम कई लोगों संग जुड़ चुका है। सुष्मिता बीते काफी समय से सुपरमॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं। 
 
लेकिन इसके बाद उनका नाम ललित मोदी संग जुड़ने लगा। कुछ समय बाद ही एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई थी सुष्मिता फिर से रोहमन संग रिलेशनशिप में आ गई हैं। वहीं अब एक पॉडकास्ट के दौरान सुष्मिता सेन ने खुलासा किया है कि वह किसे डेट कर रही हैं। 
 
रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में सुष्मिता सेन ने खुलासा किया कि वह पिछले दो साल से सिंगल हैं। उनके पास बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन वह फिलहाल किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। वहीं उन्होंने अपनी गोद ली बेटियों को लेकर भी बात की। 
 
अपनी शादी की योजना पर बड़ी बेटी रेनी की प्रतिक्रिया का खुलासा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, रेनी ने जवाब दिया, 'नहीं, बिल्कुल नहीं। शादी करने की क्या जरूरत है? इस व्यक्ति से नहीं, उस व्यक्ति से नहीं, किसी भी व्यक्ति से नहीं। शादी मत करो, क्यों? तुम बहुत अच्छे हो।
 
सुष्मिता सेन ने कहा, मेरे जीवन में कोई पुरुष नहीं है। मैं कुछ समय से सिंगल हूं। मुझे सिंगल हुए लगभग दो साल हो गए हैं, सटीक तौर पर 2021 से... मैं किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं। मेरे जीवन में कुछ अविश्वसनीय रूप से अद्भुत लोग हैं, जो मेरे दोस्त हैं और वे सभी बस उस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब मैं उन्हें कॉल करूं और कहूं, ‘देखो, मैं कार निकाल रही हूं, पीछे की सीट पर बैठ जाओ। हम गोवा जा रहे हैं।”
 
उन्होंने कहा, मुझे फिलहाल किसी में कोई दिलचस्पी नहीं है। ब्रेक लेना बहुत अच्छा है, क्योंकि मैं लगभग पांच साल तक रिलेशनशिप में थी और वह काफी लंबा समय था।
ये भी पढ़ें
मलयालम हिट उल्लोजुक्कु की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारो का मेला, देखिए तस्वीरें