गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. richa chadha ali fazal shares first photo of their newborn daughter
Last Modified: रविवार, 21 जुलाई 2024 (11:43 IST)

ऋचा चड्ढा-अली फजल ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक, बोले- हम वाकई धन्य हैं...

richa chadha ali fazal shares first photo of their newborn daughter - richa chadha ali fazal shares first photo of their newborn daughter
Richa Chadha baby photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल हाल ही में अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं। कपल 16 जुलाई को एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं। वहीं अब ऋचा और अली ने एक पोस्ट शेयर करके अपने बच्चे की पहली झलक दिखाई है। 
 
ऋचा और अली ने एक जॉइंट पोस्ट के जरिए अपनी बच्ची की पहली तस्वीर शेयर की। तस्वीर में उनकी बेटी के छोटे-छोटे पैरों को देख सकते हैं। वह पाउडर ब्लू-टोन्ड स्वैडल में लिपटी हुई है। इसके साथ ही, अली ने अपनी बच्ची को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा कोलैब बताया। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)

कपल ने नोट में लिखा, हमारे जीवन के सबसे बड़े कौलैब की अनाउंसमेंट करने के लिए एक कौलैब पोस्ट कर रहा हूं!! हम वाकई धन्य हैं। हमारी बच्ची हमें बहुत व्यस्त रखती है। इसलिए, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।
 
बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। कई सालों तक डेट करने के बाद ऋचा चड्ढा ने मिर्जापुर एक्टर अली फजल से 4 अक्टूबर 2022 को शादी की थी। इसी साल फरवरी में कपल ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। 
ये भी पढ़ें
सुष्मिता सेन पिछले 2 साल से हैं सिंगल, बोलीं- फिलहाल किसी में कोई दिलचस्पी नहीं...