गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal tripti dimri starrer bad newz box office collection day 1
Last Updated : शनिवार, 20 जुलाई 2024 (13:52 IST)

विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनी Bad Newz, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

vicky kaushal tripti dimri starrer bad newz box office collection day 1 - vicky kaushal tripti dimri starrer bad newz box office collection day 1
Bad Newz movie box office collection: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, तृप्‍त‍ि डिमरी और एमी विर्क की कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत की है। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी 'बैड न्यूज' विक्की कौशल के लिए गुड न्यूज लेकर आई है। 
 
फिल्म 'बैड न्यूज' विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है। इसने साल 2019 में रिलीज विक्की की 'उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक' को पहले दिन की कमाई के मामले में पछाड़ दिया है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 
 
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.62 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। रिलीज से पहले फिल्‍म ने 2.67 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी। वीकेंड पर इस फिल्म के कलेक्शन में और भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। 
 
पहले दिन सुबह से रात तक 'बैड न्यूज' के हर शोज में दर्शकों की संख्‍या लगातार बढ़ी है। रात के शोज में सिनेमाघरों में 37% से अधिक सीटों पर दर्शक नजर आए। औसतन हर शो में 23% सीटों पर दर्शक मौजूद थे।
 
फिल्म 'बैड न्यूज' विक्की कौशल की टॉप 5 फिल्मों में नंबर 1 बन गई है। इससे पहले 'उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक' ने 8.20 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी। वहीं राजी ने 7.53 करोड़, सैम बहादुर ने 6.25 करोड़ और जरा हटके जरा बचके ने 5.49 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था। 
ये भी पढ़ें
शादीशुदा नसीरुद्दीन शाह से रत्ना पाठक को गया था प्यार, दिलचस्प है लव स्टोरी