• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Diljit Dosanjh accused of not paying desi dancers during Dil Luminati Tour
Last Modified: शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (16:12 IST)

विवादों में घिरा दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाती टूर, देसी डांसर्स को पैसे नहीं देने का लगा आरोप

Diljit Dosanjh accused of not paying desi dancers during Dil Luminati Tour - Diljit Dosanjh accused of not paying desi dancers during Dil Luminati Tour
Diljit Dosanjh: फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों से दूर रहना ही पसंद करते हैं। लेकिन इस बार उनपर डांसर्स को पैसे नहीं देने का आरोप लग गया है। लॉस एंजिल्स के रहने वाले आरबी डांस कंपनी के मालिक और कोरियोग्राफर रजत रॉकी बट्टा ने दिलजीत पर यह गंभीर आरोप लगाया है। 
 
बीते दिनों दिलजीत दोसांझ का 'दिल-लुमिनाती' टूर भी काफी चर्चा में रहा था। दिलजीत पर आरोप है कि इस टूर पर नाचने वाले देसी डांसर्स को उन्होंने पैसे नहीं दिए है।
 
रजत रॉकी बट्टा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने टूर में आए देसी डांसर का भुगतान नहीं किया। रॉकी ने अपने पोस्ट में देसी डांसरों को कम आंकने पर निराशा भी जताई। उन्होंने लिखा, दिलजीत के टूर के लिए सभी देसी डांसरों से बिना किसी फीस के प्रदर्शन करने की उम्मीद की गई थी और उन्हें पैसे नहीं दिए गए थे। 
 
रॉकी ने लिखा, हम एक देसी डांस कम्यूनिटी के तौर पर पूरे उत्तरी अमेरिका में टूर करते हैह। लेकिन मुझे काफी निराशा होती है कि हमारे इंडस्ट्री में देसी डांसर्स की वैल्यू नहीं होती है। उम्मीद की जाती है कि वो आर्टिस्ट बिना पैसे के काम करें। डांसर्स को प्रोडक्शन के बजट का हिस्सा बनाना चाहिए था और उन्हें पैसे दिए जाने चाहिए थे। 
ये भी पढ़ें
प्रोजेक्ट 17 के लिए अनुष्का सेन ने मिलाया ग्रैमी पुरस्कार विजेता केन लुईस और अमेरिकी संगीतकार AY यंग के साथ हाथ