गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhushan Kumars cousin Tishaa Kumar dies at 20 due to cancer
Last Modified: शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (13:11 IST)

भूषण कुमार के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, कैंसर की वजह से चचेरी बहन का 20 साल की उम्र में निधन

Bhushan Kumars cousin Tishaa Kumar dies at 20 due to cancer - Bhushan Kumars cousin Tishaa Kumar dies at 20 due to cancer
Photo Credit : Twitter
Bhushan Kumar cousin passed away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। 90 के दशक के एक्टर और टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी और भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा कुमार का निधन हो गया है। 20 साल की तिशा कैंसर से जूझ रही थीं। 18 जुलाई को तिशा ने आखिरी सांस ली। 
 
तिशा कुमार को कैंसर के इलाज के लिए मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था। जर्मनी के एक अस्पताल में तिशा का बीते दिन निधन हो गया। तिशा के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 
 
टी-सीरीज के प्रवक्ता ने तिशा के निधन की खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने ऑफिशियल स्टेटमंट जारी करते हुए लिखा, कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया। ये परिवार के लिए बेहद मुश्किल समय है और हम रिक्वेस्ट करते हैं कि ऐसे समय में परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए।
 
बता दें कि तिशा कुमार म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के दिवंगत फाउंडर और फिल्म निर्माता गुलशन कुमार के छोटे भाई कृष्ण कुमार की बेटी थीं। कृष्ण कुमार को 'बेवफा सनम' (1995) में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है। कृष्ण कुमार ने कई फिल्मों को को-प्रोड्यूस भी किया है। 
ये भी पढ़ें
IRCTC लाया है हिमाचल टूर पैकेज, कम पैसों में आईआरसीटीसी के साथ करिए बर्फीली वादियों की सैर