शुक्रवार, 19 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. पहाड़ों की गोद में
  4. IRCTC Himachal Pradesh Tour Package
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (13:43 IST)

IRCTC लाया है हिमाचल टूर पैकेज, कम पैसों में आईआरसीटीसी के साथ करिए बर्फीली वादियों की सैर

किराया है इतना कम कि पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए तुरंत बुक कर लेंगे टिकट

Offbeat Places in Himachal
मानसून के मौसम में हिल स्टेशन की खूबसूरती देखते ही बनती है। कई लोग बारिश के मौसम में हिल स्टेशन जाने का प्लान करते हैं। ऐसे में अगर आप भी पूरी फैमिली के साथ किसी अच्छे खूबसूरत हिल स्टेशन जाने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

आज हम आपको आईआरसीटीसी के ऐसे टूर पैकेज के बारे में बता रहे हैं, जिसका किराया और सुविधाएं जान कर आप दंग रह जाएंगे, यानी कम पैसों में आईआरसीटीसी का टूर पैकेज हिमाचल प्रदेश की सैर कराएगा। आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में।ALSO READ: IRCTC के पैकेज में घूमें हैदराबाद, साथ में फ्री मिलेगा खाना-पीना और रहना

आईआरसीटीसी का एवरग्रीन हिमाचल
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम एवरग्रीन हिमाचल है इस सफ़र की की शुरुआत हावड़ा से होगी। इस पूरी ट्रिप का किराया 25,700 रुपए होगा। इस पूरे टूर पैकेज में आप डलहौजी और मैक्लोडगंज कवर करेंगे।

कितने दिन का है प्लान
एवरग्रीन हिमाचल की ट्रिप 7 रात और 8 दिन की होगी। इस ट्रिप पर आपको कई सारी चीजें एक्सप्लोर करने को मिलेगी और काफी इंजॉय करने को भी मिलेगा। इस टूर पेकेज के जरिए आप अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ हिमाचल की ट्रिप पर निकल सकते हैं

रहने और खाने की व्यवस्था
IRCTC के इस पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था फ्री में होगी। इसमें आपको सुबह का ब्रेकफास्ट और रात का डिनर और लंच भी शामिल रहेगा। बता दें कि देखो अपना देश के तहत यह टूर पैकेज पेश किया गया है, जिसकी शुरुआत हर मंगलवार को होगी।

कैसे करें बुकिंग
इस टूर पैकेज के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप आईआरसीटीसी की टूरिस्ट वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं। इस टूर पैकेज की बुकिंग 8595904074, 8100829002  इन नंबर पर कर सकते हैं।  अगर आप हिमाचल प्रदेश की सैर करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बढ़िया मौका है आप इस पैकेज के साथ हिमाचल की वादियों में घूमने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।