शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajputs personal diary found 3 pages are missing
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (16:17 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की पर्सनल डायरी आई सामने, गायब मिले आखिरी के 3 पन्ने

सुशांत सिंह राजपूत की पर्सनल डायरी आई सामने, गायब मिले आखिरी के 3 पन्ने - sushant singh rajputs personal diary found 3 pages are missing
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से हर दिन इस मामले में कोई न कोई नई और चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। इस मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली हैं। इसी बीच सुशांत की पर्सनल डायरी सामने आई है। हालांकि डायरी के कुछ पन्ने फटे हुए हैं।

 
सुशांत सिंह राजपूत को डायरी लिखने की आदत थी। सुशांत की डायरी को उनके आत्महत्या केस में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि हो सकता है कि उसके जरिए पता चल पाए कि सुशांत के मन में चल क्या रहा था जो उन्होंने ये फैसला लिया। 
खबरों के अनुसार सुशांत की डायरी के कुछ जरूरी पन्ने फाड़कर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है। हालांकि सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने इस बारे में कहा कि सुशांत को जब अपने द्वारा लिखी कोई बात पसंद नहीं आती थी तो वह पन्ने फाड़ देते थे।
 
सुशांत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा कि इस डायरी में कई अहम जानकारियां हो सकती है। चाहे ये सुसाइड है या मर्डर, लेकिन इस डायरी से पता चल सकता था कि सुशांत के दिमाग में क्या चल रहा था। बता दें सुशांत की डायरी से 3 पन्नों के फटने की जानकारी मिल रही है।
 
बता दें कि सीबीआई ने गुरुवार को रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसमें इंद्रजीत चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं। 
 
ये भी पढ़ें
पेट पकड़ कर हंसेंगे, बस एक बार पढ़ लीजिए Joke : तू प्रेग्नेंट हो गया है...