शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. pavitra rishta director kushal zaveri revealed sushant could not sleep for 4 nights post metoo charge
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (15:00 IST)

पवित्र रिश्ता के निर्देशक का खुलासा, #MeToo के आरोप के बाद ऐसी हो गई थी सुशांत सिंह राजपूत की हालत

पवित्र रिश्ता के निर्देशक का खुलासा, #MeToo के आरोप के बाद ऐसी हो गई थी सुशांत सिंह राजपूत की हालत - pavitra rishta director kushal zaveri revealed sushant could not sleep for 4 nights post metoo charge
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे है। अब सुशांत के दोस्त और टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के निर्देशकों में से एक कुशल जावेरी ने बताया कि #MeToo के आरोप लगने के बाद अभिनेता बहुत परेशान थे।

 
कुशल जावेरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में कुशल ने लिखा कि, 'मैं सुशांत के साथ जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक रहा। मैंने उन्हें अक्टूबर 2018 में #MeToo के दौरान सबसे ज्यादा तकलीफ में देखा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी ठोस सबूत के उन्हें निशाना बना रहा थी। हमने संजना सांघी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन तब वो यूएस में थीं और बात नहीं कर सकती थीं (अजीब इत्तेफाक है)।' 
 
कुशल आगे लिखते है, 'सुशांत को इस बात का अंदाजा था कि उन्हें कौन टारगेट कर रहा है, लेकिन इस बात का खुलासा करने के लिए उनके पास सबूत नहीं था। मुझे याद है कि कैसे सुशांत 4 रातों तक नहीं सो पाए थे, क्योंकि वो संजना के आरोपों को खारिज करने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 5वें दिन संजना ने सारी बातें साफ कर दीं। यह सब एक कठिन जीत की तरह लग रहा था जैसे कि लड़ाई खत्म हो गई हो।'
 
बता दें कि कुछ समय पहले बॉलीवुड में #MeToo अभियान चला था, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स का नाम सामने आया था। उस समय सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी इसमें आया था। सुशांत उस वक्त फिल्म दिल बेचारा की शूटिंग कर रहे थे और कहा जा रहा था कि शूटिंग के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस संजना संघी संग बदतमीजी की है।
 
एक्टर से जुड़ी कुछ कहानियां मीडिया में आयी थी. इसके बाद संजना सांघी ने बताया था, सबको लगता है कि इसके चलते सुशांत को परेशानी हुई, लेकिन मैं भी उतना ही ज्यादा परेशान थी। हमें अपना-अपना सच पता था। मुझे पता है कि वे मेरे लिए क्या मायने रखते थे और सुशांत को भी पता था कि हम दोनों की बॉन्डिंग कैसी है।
 
ये भी पढ़ें
मैं न होती तो तुम्हारा क्या होता ??? : पति का चुटीला जवाब हंसा देगा आपको