शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Who is Rana Daggubatis to-be wife Miheeka Bajaj
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (15:41 IST)

जानें कौन हैं राणा दग्गुबाती की होने वाली बीवी मिहिका बजाज?

जानें कौन हैं राणा दग्गुबाती की होने वाली बीवी मिहिका बजाज? - Who is Rana Daggubatis to-be wife Miheeka Bajaj
साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती ने हाल ही में गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ रिलेशनशिप कंफर्म करते हुए सभी को चौंका दिया था। मिहिका की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘आखिरकार उसने हां कर ही दिया’। राणा 8 अगस्त को मिहिका से शादी करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं मिहिका बजाज जिन्होंने चुराया है ‘भल्‍लालदेव’ का दिल... 

हैदराबाद में जन्मीं मिहिका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं। वह मुंबई के Dew Drop Design Studio की मालकिन हैं। मिहिका बजाज की मां बंटी बजाज भी जूलरी बिजनस इंडस्ट्री का बड़ा नाम है।



मिहिका बजाज ने मुंबई के रचना संसद से इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा करने करने के बाद लंदन के चेल्सिया यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से मास्टर की डिग्री ली।

मिहिका बजाज ने मुंबई में एक साल तक इंटर्न के रूप में काम किया। उन्होंने साल 2017 में Dew Drop Design Studio की स्थापना की।



मिहिका बजाज को खाना बनाने का शौक है। इसके अलावा वह किताबें पढ़ना पसंद करती हैं और कभी-कभार लिखती भी हैं। मिहिका बजाज घुड़सवारी करना बेहद पसंद है।



बताते चलें, बीते दिन राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की हल्दी की रस्म थी और दोनों पर हल्दी का रंग चढ़ चुका है। दोनों की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
ये भी पढ़ें
मनोरंजन जगत के लिए अनलकी साबित हुआ 2020, इन सितारों ने आत्महत्या कर दी जान