मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rana daggubati reveals how he proposed her lady love miheeka bajaj
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (16:04 IST)

राणा दग्गुबाती ने किया खुलासा, बताया किस तरह किया मिहिका बजाज को प्रपोज

राणा दग्गुबाती ने किया खुलासा, बताया किस तरह किया मिहिका बजाज को प्रपोज - rana daggubati reveals how he proposed her lady love miheeka bajaj
साउथ स्टार राणा दग्गुबाती ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से सगाई की है। राणा ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीर भी शेयर की थी। इससे पहले उन्होंने मिहिका संग एक तस्वीर शेयर कर अपने रिलेशनशिप का खुलासा भी किया था।

 
अब पहली बार राणा दग्गुबाती ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया है। खबरों के अनुसार एक इंटरव्यू में राणा दग्गुबाती ने बताया कि उन्होंने मिहिका बजाज को कैसे प्रपोज किया था। 
 

जब राणा से पूछा गया कि क्या उन्होंने फोन पर या पर्सनली मिलकर प्रपोज किया था। इस पर राणा ने जवाब दिया, जब मैंने उसे फोन किया था तो वह जानती थीं हमारा रिश्ता किस तरफ जा रहा है। इसके बाद वह मुझसे मिली है। मुझे याद है मैंने एक साथ कई बातें कही थी। मैं काफी सिरियस था। मैं जब उनसे मिला तो मुझे लगा कि यही सही वक्त है प्रपोज करने के लिए। ये बहुत ही सिंपल और रियल था।
 
राणा दग्गुबाती से पूछा कि क्या उनकी शादी काफी ग्रैंड होगी। इस पर उन्होंने कहा, ये इस पर निर्भर करता है कि उस वक्त दुनिया की परिस्थिति कैसी होगी। मुझे शादी करने के लिए सबसे अजीब वक्त लग रहा है।
 
बता दें कि राणा दग्गुबाती और मिहिका ने 20 मई को सगाई की थी। इस सगाई में परिवार के खास लोग ही शामिल हुए थे। मिहिका हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। वह इंटीरियर डिजाइन और डेकोर का बिजनेस चलाती हैं और उनकी कंपनी का नाम ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो है।