देखिए.. तू जरूरत नहीं, तू जरूरी है की लांचिंग पर हॉट सनी लियोन (फोटो)
शरमन जोशी के साथ सनी लियोन 'फुद्दु' फिल्म के गाने 'तू जरूरत नहीं तू जरूरी है' की लांचिंग पर नजर आई। इस फिल्म को पवन कुमार शर्मा ने बनाया है। सनी की उपस्थिति ने कार्यक्रम के ग्लैमर को बढ़ा दिया। वे अच्छे मूड में थीं और हमेशा की तरह हॉट नजर आ रही थीं। पेश है सनी के खास फोटो। (सभी फोटो : गिरीश श्रीवास्तव)