हंसने के मिलते हैं 25 करोड़ रुपये... फिर भी सिद्धू छोड़ रहे हैं शो
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में सबसे आसान काम नवजोत सिंह सिद्धू का है। जो कुछ भी सामने दिख रहा है उस पर ठहाका लगाना है और दो-चार बार शायरी बोलना है। इस आसान काम के बदले में उन्हें सालाना 25 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके बावजूद सिद्धू यह छोड़ रहे हैं। फिलहाल सिद्धू की राजनीतिक जिंदगी में उठापटक चल रही है। भाजपा उन्होंने छोड़ दी है। राजनीति में नई शुरुआत करने जा रहे हैं जिसके लिए उन्हें ज्यादा समय खर्च करना पड़ेगा, इसीलिए सिद्धू ने कपिल के शो को अलविदा करने का निर्णय ले लिया है।