• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Blockbuster Choli, Dongri Ka Raja
Written By

'ब्लॉकबस्टर चोली' के लिए सनी लियोन को मिले 40 लाख रु.

सनी लियोन
सनी लियोन की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई हो, लेकिन आइटम सांग के लिए उनकी डिमांड बनी हुई है। 'डोंगरी का राजा' नामक फिल्म के लिए उन्होंने 'ब्लॉकबस्टर चोली' नामक आइटम सांग किया है। इसके बदले में उन्हें 40 लाख रुपये मिले हैं। 
 
निर्माता ने जब इतनी रकम खर्च की है तो उसे सेंसर का भय सताने लगा। सेंसर इन दिनों सख्त है और सनी का नाम सुनते ही उसकी कैंची की धार और तेज हो जाती है। 
 
फिल्म के निर्माता ने सेंसर से कहा कि इस हॉट सांग पर कैंची न चलाई जाए। सेंसर ने मांग मान ली, लेकिन फिल्म को 'केवल वयस्कों के लिए' वाला प्रमाण-पत्र दे दिया, जो निर्माता ने खुशी-खुशी ले लिया। 
 
निर्माता तो खुश हो गया है, लेकिन क्या सनी के फैंस इस गाने को देख कर खुश होंगे। यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। 
ये भी पढ़ें
सना खान ने गुरमीत चौधरी को नर्वस किया