शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Siddharth Pithani releases WhatsApp texts for Sushant from his Jijaji: Keep my wife away from your problems
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (14:54 IST)

सिद्धार्थ पिठानी ने शेयर किए सुशांत के जीजा के मैसेज, ओपी सिंह ने लिखा- ‘मेरी पत्नी को अपनी समस्याओं से दूर रखो’

सिद्धार्थ पिठानी ने शेयर किए सुशांत के जीजा के मैसेज, ओपी सिंह ने लिखा- ‘मेरी पत्नी को अपनी समस्याओं से दूर रखो’ - Siddharth Pithani releases WhatsApp texts for Sushant from his Jijaji: Keep my wife away from your problems
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के पिता ने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्होंने 25 फरवरी को सूचित किया था कि सुशांत की जान को खतरा है लेकिन मुंबई पुलिस ने इस पर कुछ नहीं किया। अब, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने एक्टर के जीजा और आईपीएस अफसर ओपी सिंह के कुछ व्हाट्सएप मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।



रिपोर्ट के मुताबिक, ये मैसेज तब भेजे गए थे जब सुशांत का परिवार उनसे बात नहीं कर पा रहा था। यह भी कहा जा रहा है कि एक्टर का परिवार उनके साथ रहने वाले लोगों से ज्यादा खुश नहीं था। सुशांत के परिवार ने उनसे संपर्क करने की कोशिश भी की थी लेकिन उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद सुशांत के जीजा ओपी सिंह ने सिद्धार्थ पिठानी को मैसेज किए थे ताकि वो सुशांत को वह मैसेजेस फॉरवर्ड कर सकें।



ओपी सिंह ने लिखा था-

चंढीगढ़ पहुंच गया हूं। मुझे मुंबई बुलाने के लिए शुक्रिया। मुझे पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिला।

तुम पर अपने जीवन, करियर या घर की जिम्मेदारी नहीं है। मुझे खुशी है कि मैंने स्थिति का सही अनुमान लगाया और अपनी यात्रा की प्लानिंग अपने मुताबिक की।

प्लीज, मेरी पत्नी को अपनी समस्याओं से दूर रखो। इसकी वजह है तुम्हारी संगत, बेकार की आदतें और मिसमैनेजमेंट। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी को इसलिए कष्ट न दिया जाए क्योंकि वह बहुत अच्छी है।

केवल मैं ही हूं जो तुम्हारी मदद कर सकता हूं। मैं अभी भी उपलब्ध हूं। कोई जरूरत हो, तो तुम्हारा ध्यान रखने वाले जो भी हों चाहे तुम्हारी गर्लफ्रेंड, उसकी फैमिली या तुम्हारे मैनेजर, मेरे ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।

यह मैसेज तुम्हें मेरे विचार बताने के लिए है। अगर तुम्हें यह फालतू लगता है तो इसे इग्नोर कर सकते हो। मेरे पास चलाने के लिए एक सरकार, प्रबंधन करने के लिए एक विभाग और देखभाल करने के लिए एक परिवार है। टाइम और एनर्जी की कमी है...
 

रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के जीजा ओपी सिंह ने यह मैसेज फरवरी 2020 में भेजे थे। इसी महीने की 25 तारीख को ओपी सिंह ने मुंबई पुलिस को भी मैसेज भेजा था कि एक्टर की जान को खतरा है।
ये भी पढ़ें
सुशांत के अकाउंट से निकाले गए 50 करोड़ रुपये, फिर भी चुप है मुंबई पुलिस: बिहार डीजीपी