सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM नीतीश कुमार ने की सुशांत के पिता से बात, बिहार सरकार करेगी CBI जांच की सिफारिश
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (12:20 IST)

CM नीतीश कुमार ने की सुशांत के पिता से बात, बिहार सरकार करेगी CBI जांच की सिफारिश

Sushant Singh Rajput
पटना। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार सरकार सीबीआई (CBI) जांच की सिफारिश करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह के परिजनों से बात की। खबरों के अनुसार सुशांत के पिता केके सिंह ने मुख्यमंत्री से मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

नीतीश कुमार ने कहा कि सीबीआई पूरे मामले की बेहतर तरीके से जांच कर सकती है। नीतीश कुमार ने कहा कि मुंबई पुलिस क्या कर रही है, ये सब देख रहे हैं।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार सुशांत सिंह के मामले की सीबीआई कराने से इंकार कर चुकी है। मीडिया खबरों के अनुसार मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अफसर को क्वारंटीन करने पर भी सवाल उठाए हैं।

इससे पहले बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी मुंबई पुलिस पर सबूतों की अनदेखी के आरोप लगाए थे। पांडे ने एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोज़ हज़ारों आदमी मुंबई एयरपोर्ट लैंड कर रहे हैं कितनों को आप क्वारंटीन कर रहे हैं?

उन्होंने कहा कि हम सुशांत को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम किसी निर्दोष को फंसाने के पक्ष में नहीं हैं। इधर बॉम्बे हाईकोर्ट में भी सुशांत मामले की सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई होनी है।