• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rs 50 cr withdrawn from Sushant Singh Rajput's account, but Mumbai Police silent on crucial lead: Bihar DGP
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (15:25 IST)

सुशांत के अकाउंट से निकाले गए 50 करोड़ रुपये, फिर भी चुप है मुंबई पुलिस: बिहार डीजीपी

सुशांत के अकाउंट से निकाले गए 50 करोड़ रुपये, फिर भी चुप है मुंबई पुलिस: बिहार डीजीपी - Rs 50 cr withdrawn from Sushant Singh Rajput's account, but Mumbai Police silent on crucial lead: Bihar DGP
सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई और बिहार पुलिस के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। अब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई पुलिस पर सवाल उठाए हैं। डीजीपी पांडे ने कहा कि मुंबई पुलिस ने सुशांत मामले में मनी ट्रांजेक्शन को लेकर ठीक से तहकीकात नहीं की है।

डीजीपी ने कहा, “पिछले चार सालों में सुशांत के अकाउंट में करीब 50 करोड़ रुपये आए और हैरानी वाली बात यह है कि ये सारे पैसे निकाल भी लिए गए। एक साल में उनके अकाउंट में 17 करोड़ रुपये आए, जिसमें से 15 करोड़ रुपये निकाले गए। क्या यह जांच के लिए एक अहम वजह नहीं? हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम मुंबई पुलिस से सवाल करेंगे कि इस तरह के अहम मुद्दों को क्यों दबाया जा रहा है।”

इससे पहले, बीते रविवार को जब सुशांत केस की जांच कर रही बिहार पुलिस की टीम का नेतृत्व करने के लिए पटना सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई पहुंचे और उन्हें बीएमसी की ओर से क्वारंटीन किया गया, तो इसको लेकर भी डीजीपी पांडेय ने सवाल किए थे। उन्होंने कहा, “इस केस से जुड़े सबूत या पोस्टमॉर्टम व फॉरेंसिक रिपोर्ट्स जैसी चीजें हमें देने की जगह मुंबई पुलिस ने ऑलमोस्ट उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। मैंने इस तरह का असहयोग किसी और राज्य की पुलिस में नहीं देखा है। यदि मुंबई पुलिस केस को सुलझाने को लेकर ईमानदार होती तो वे हमारे साथ इस जांच के डीटेल्स शेयर करती।”
 

सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से ‘आत्महत्या के लिए उकसाने’ का मामला पटना में दर्ज कराया है। जिसके बाद बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम जांच के लिए बुधवार को मुंबई पहुंची है।
ये भी पढ़ें
लूटकेस : फिल्म समीक्षा