मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Is Maharashtra CM son Aditya Thackeray is with sushant singh rajput girlfriend rhea chakraborty, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (12:09 IST)

Fact Check: क्या वायरल फोटो में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ हैं आदित्य ठाकरे?

Fact Check: क्या वायरल फोटो में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ हैं आदित्य ठाकरे? - Is Maharashtra CM son Aditya Thackeray is with sushant singh rajput girlfriend rhea chakraborty, fact check
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की मांग के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के साथ कार में एक लड़की बैठी दिख रही है। दावा है कि यह लड़की सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती है। बता दें, हाल ही में सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे।

क्या है वायरल-

तस्वीर शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती से आदित्य ठाकरे की दोस्ती के कारण उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच नहीं करवाना चाहती है। कुछ ट्वीट्स देखें-







क्या है सच-

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी से जुड़ी खबरें सामने आईं। टाइम्स ऑफ इंडिया के 16 जून, 2020 की एक खबर के साथ लगे वीडियो के कवर में वही फोटो दिख रही है जो आदित्य ठाकरे और रिया चक्रवर्ती की बताई जा रही है। लेकिन, रिपोर्ट में इस फोटो को दिशा पटानी का बताया गया है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के पिता केके सिंह ने अब सुशांत मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। इस मामले में केके सिंह ने बिहार सीएम नीतीश कुमार से बात की है। इस बारे में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि बिहार सरकार आज सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है वायरल तस्वीर में आदित्य ठाकरे के साथ कार में रिया चक्रवर्ती नहीं बल्कि दिशा पटानी हैं।