पहचान कौन
— उमा शंकर राजपूत (@UmaShankar2054) August 3, 2020
रिया चक्रवर्ती, उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के साथ?
क्या यही वजह है कि उद्घव सरकार सुशांत का केस सीबीआई को नहीं दे रही दाल में जरूर कुछ तो काला है pic.twitter.com/jFMPwGxBO8
इस तस्वीर को देखिए !
— श्रीनाथ झा (@ShrinathJha4) August 2, 2020
आदित्य ठाकरे की गाड़ी में रिया चक्रवर्ती
.
.
. और हम महाराष्ट्र सरकार से उम्मीद करें कि वो सुशांत को इंसाफ दिलाएंगे pic.twitter.com/8ugj2hclXH
जब उद्धव ठाकरे का बेटा आदित्य ठाकरे #सुशांत_सिंह_राजपूत के गर्ल फ्रेंड #रिया_चक्रवर्ती के साथ घुम रहा है तब कहा से सुशांत सिंह की हत्या का #CBI जांच होंगी.? pic.twitter.com/VF5voggBjj
— नाम हिंदी में लिखें #३ह (@viral_sms) August 1, 2020
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के पिता केके सिंह ने अब सुशांत मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। इस मामले में केके सिंह ने बिहार सीएम नीतीश कुमार से बात की है। इस बारे में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि बिहार सरकार आज सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है।