बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Actress Riya Chakraborty is not missing
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अगस्त 2020 (23:36 IST)

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती 'लापता' नहीं, बिहार पुलिस का नहीं मिला समन

Rhea Chakraborty
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील ने बिहार पुलिस के दावों से इंकार किया कि वह ‘लापता’ हैं। उन्होंन कहा कि रिया को अभिनेता मित्र सुशांत की मौत के मामले में उसे अभी तक कोई समन प्राप्त नहीं हुआ है।
 
बिहार पुलिस ने पिछले हफ्ते राजपूत को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। राजपूत के पिता के. के. सिंह ने चक्रवर्ती और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
 
बिहार पुलिस ने कहा कि वह चक्रवर्ती का पता नहीं लगा सकी है। बहरहाल, उनके वकील सतीश मानशिंदे ने बयान जारी कर कहा, ‘बिहार पुलिस का यह कहना कि रिया चक्रवर्ती लापता है, सही नहीं है। अभी तक उसे बिहार पुलिस से कोई नोटिस या समन नहीं मिला है।’
मानशिंदे ने कहा कि चक्रवर्ती का बयान मुंबई पुलिस दर्ज कर चुकी है। बयान में कहा गया है, उसे जब भी और जैसे भी कहा गया उसने पुलिस के साथ सहयोग किया है।
मानशिंदे ने बयान में कहा कि मामले की जांच का अधिकार बिहार पुलिस को नहीं है और इसलिए चक्रवर्ती ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर मामले को मुंबई स्थानांतरित करने का आग्रह किया है। सनद रहे कि 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटकते पाए गए थे।
ये भी पढ़ें
Weather Pretention : ‘लम्बे ब्रेक’ के बाद मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय