• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. show madness machayenge india ko hasayenge the great khali got angry at sidharth sagar video viral
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (12:06 IST)

सिद्धार्थ सागर को महंगा पड़ा ग्रेट खली का मजाक उड़ाना, रेसलर के एक ही पंच से हुए बेहोश!

शो में अदा खान, सुरभि चंदना, काम्या पंजाबी और द ग्रेट खली बतौर गेस्ट नजर आएंगे

show madness machayenge india ko hasayenge the great khali got angry at sidharth sagar video viral - show madness machayenge india ko hasayenge the great khali got angry at sidharth sagar video viral
Madness Machayenge Show: कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' में इस सेलेब्स गेस्ट बनकर पहुंच रहे हैं। इस हफ्ते मशहूर रेसलर द ग्रेट खली भी बतौर गेस्ट इस शो में नजर आने वाले हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें खली मंच पर शिरकत करते दिख रहे हैं। 
 
प्रोमो की शुरुआत 'मैडनेस मचाएंगे' के होस्ट शो के गेस्ट्स का इंट्रोडक्शन कराते नजर आते हैं। शो में अदा खान, सुरभि चंदना, काम्या पंजाबी और द ग्रेट खली बतौर गेस्ट नजर आते हैं। इसके बाद कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर खली का मजाक उड़ाते दिखते हैं। 
 
सिद्धार्थ सागर कहते हैं, खली अंडे खाने के इतने शौकिन थे कि मुर्गियों में दहशत थी। एक मुर्गी इतनी गधी वो भैंस का कॉस्ट्यूम पहनकर निकली बाहर, पता ही नहीं था कि ये दूध के भी शौकीन हैं। इन्होंने दूध निकालना शुरू किया और उसने फिर अंडे दे दिए।
सिद्धार्थ की बातें सुनकर खली पहले तो हंसते हैं, लेकिन फिर अचानकर ही अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं। वह सिद्धार्थ के पास जाकर उनके बालों को पकड़ लेते हैं। खली पूछते हैं, 'कितने अंडे निकालने है?' सिद्धार्थ डर के मारे हाथ जोड़ने लगते हैं, तभी खली उनके सर पर जोरदार हाथ मार देते हैं। सिद्धार्थ तुरंत ही नीचे जमीन पर गिर जाते हैं। 
 
यह मंजर देख सेट पर हर कोई हैरान रह जाता है। प्रोमो में दिखाया गया है कि ये सब देखकर हुमा कुरैशी और बाकी दर्शकों की भी चेहरे की हवाईयां उड़ जाती हैं। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं हैं, यह सब केवल फन के लिए हुआ है। 
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान के साथ IPL मैच देखना क्यों पसंद नहीं करतीं जूही चावला? बोलीं- सारा गुस्सा मुझ पर...