गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. randeep hooda on feeling cheated when aishwarya rai bags awards for sarbjit
Last Modified: बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (17:35 IST)

सरबजीत के लिए ऐश्वर्या राय को मिले अवॉर्ड, रणदीप हुड्डा बोले- अगर अब मैं शिकायत करूं तो...

randeep hooda on feeling cheated when aishwarya rai bags awards for sarbjit - randeep hooda on feeling cheated when aishwarya rai bags awards for sarbjit
Randeep Hooda Interview: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। रणदीप हुड्डा ने हाल ही में रिलीज फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' से निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रखा है। इस फिल्म के लिए रणदीप ने काफी मेहनत की है और अपना पूरा लुक तक बदल दिया।
 
इससे पहले साल 2016 में रिलीज फिल्म 'सरबजीत' में भी रणदीप हुड्डा ने अपना पूरा लुक बदल दिया था। इस फिल्म में एक्टर ने सरबजीत का किरदार निभाया था। हालांकि इतनी मेहनत के बाद भी उन्हें इस फिल्म के लिए एक भी अवॉर्ड नहीं आया। अवॉर्ड का ज्यादातर क्रेडिट ऐश्वर्या राय को मिला, जिन्होंने फिल्म में सरबजीत की बहन का किरदार निभाया था। 
 
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने खुद को एक भी अवॉर्ड नहीं मिलने पर दुख जताया। उन्होंने कहा, पहली बात तो एक आर्टिस्ट के तौर पर अगर आप अवॉर्ड के आधार पर अपनी कीमत आंकते हैं तो ज्यादा फायदा नहीं होगा। आपके साथी आपकी तारीफ करें यही उत्साह बढ़ाने वाला होता हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि ऐश्वर्या जीतीं इस बात की खुशी है, भले ही मैं नहीं जीता।
 
उन्होंने कहा, अगर अब मैं शिकायत करूं कि मैं ज्यादा काबिल होता तो यह बात बेमतलब होगी। लोग अगर ये बोल दें तो यह खुद में जीत है। मैं इस तरह की बातों में शामिल नहीं होता क्योंकि ऐसा लगता है कि अंगूर खट्टे हैं। क्या मुझे बुरा फील हुआ? बेशक लगा। लेकिन ऐसा नहीं है कि जिंदगी खत्म हो गई। आप आगे बढ़ जाते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू ने डांस करते हुए ली मंडप में एंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वेडिंग वीडियो