शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Celebrity chef Kunal Kapur gets divorce on grounds of cruelty by wife
Last Modified: बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (15:37 IST)

सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर तलाक की याचिका मंजूर, पत्नी पर लगाया क्रूरता का आरोप

Celebrity chef Kunal Kapur gets divorce on grounds of cruelty by wife - Celebrity chef Kunal Kapur gets divorce on grounds of cruelty by wife
Kunal Kapur Divorce: मशहूर सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कुणाल कपूर को दिल्ली हाई कोर्ट से क्रूरता के आधार पर पत्नी से तलाक की मंजूरी मिल गई है। इससे पहले कुणाल ने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। 
 
दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि कुणाल कपूर के प्रति उनकी अलग रह रही पत्नी का व्यवहार गरिमा और सहानुभूति से रहित था। जज सुरेश कुमार कैत और नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने कहा, वर्तमान मामले के उपरोक्त तथ्यों को देखते हुए हम पाते हैं कि अपीलकर्ता के प्रति प्रतिवादी का आचरण ऐसा रहा है, जो गरिमा और सहानुभूति से रहित है। 
कोर्ट ने कहा, पति-पत्नी का एक-दूसरे के प्रति ऐसा व्यवहार यह विवाह के मूल सार को अपमानित करता है और इसका कोई संभावित कारण नहीं है कि उन्हें एक साथ रहने की पीड़ा सहते हुए साथ रहने के लिए मजबूर किया जाए।
 
बता दें कि कुणाल ने अप्रैल 2008 में एकता कपूर नाम की महिला से शादी हुई थी। साल 2012 में वे एक बेटे के पेरेंट बने। हालांकि शादी के कुछ साल बाद कुणाल और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे। कुणाल कपूर ने अपनी याचिका में अपनी पत्नी पर कभी भी उनके माता-पिता का सम्मान नहीं करने और उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है।
 
वहीं एकता का कहना है कि वह हमेशा अपने पति के साथ एक प्यारे जीवनसाथी की तरह बात करने की कोशिश करती थीं और उनके प्रति वफादार थीं। हालांकि, उन्होंने अंधेरे में रखा और तलाक लेने के लिए मनगढ़ंत कहानियां बनाई। 
 
ये भी पढ़ें
आपको हंसा देगा प्रेमी-प्रेमिका का यह मजेदार चुटकुला: संगीत की ताकत!