गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. juhi chawla reveals she cannot watch ipl match with shahrukh khan
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (12:57 IST)

शाहरुख खान के साथ IPL मैच देखना क्यों पसंद नहीं करतीं जूही चावला? बोलीं- सारा गुस्सा मुझ पर...

जूही चावला और शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं

juhi chawla reveals she cannot watch ipl match with shahrukh khan - juhi chawla reveals she cannot watch ipl match with shahrukh khan
Shahrukh Khan Juhi Chawla: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और जूही चावला इंडस्ट्री के काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं जूही चावला और उनके पति जय मेहता शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं।
 
शाहरुख खान अक्सर अपनी टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में नजर आते हैं। लेकिन जूही चावला और जय मेहता कम ही स्टेडियम में नजर आते हैं। हालांकि जूही चावला कभी भी शाहरुख खान के साथ स्टेडियम में नजर नहीं आती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जूही चावला ने शाहरुख खान के साथ आईपीएल मैच देखने के बारे में खुलकर बात की। 
 
एक इवेंट के दौरान जूही चावला ने शाहरुख खान के साथ आईपीएल मैच देखने को सबसे खराब आइडिया बताया है। उन्होंने बताया कि शाहरुख के साथ मैच देखना क्यों सही नहीं है। जूही ने कहा, जब उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही होती है, तो शाहरुख उन पर अपना गुस्सा निकालते हैं। 
 
जूही चावला ने कहा, उनके साथ मैच देखना अच्छा नहीं है, क्योंकि जब हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही होती है, तो वह मुझ पर अपना गुस्सा निकालते हैं। मैं उनसे कहती हूं कि वह यह बात मुझे नहीं बल्कि टीम को बताएं। इसलिए हम मैच देखने के लिए बेस्ट लोग नहीं हैं। मुझे लगता है कि यही बात कई मालिकों पर भी लागू होती है। जब उनकी टीमें खेल रही होती हैं, तो उन सभी को पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है।
 
एक्ट्रेस ने कहा, जब हमारी टीम खेलती है तो उन्हें देखना दिलचस्प होता है और हम सभी बेहद तनाव में रहते हैं। आईपीएल हमेशा रोमांचक होता है। हम सभी अपने टीवी के सामने बैठे रहते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
क्या उर्वशी रौटेला ने उड़ाया ऋषभ पंत की हाइट का मजाक? एक्ट्रेस ने दी सफाई