गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taapsee pannu mathias boe wedding sangeet dance video goes viral
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (11:44 IST)

तापसी पन्नू और मैथियास बो की शादी का एक और वीडियो आया सामने, रोमांटिक अंदाज में डांस करते दिखा कपल

taapsee pannu mathias boe wedding sangeet dance video goes viral - taapsee pannu mathias boe wedding sangeet dance video goes viral
Taapsee Pannu Wedding Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन ‍दिनों अपनी वेडिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। तापसी ने भले ही अपनी शादी की ऑफिशियल घोषणा नहीं की हो, लेकिन उनके वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
 
बीते दिनों तापसी पन्नू का एक वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक्ट्रेस डांस करते हुए ब्राइडल एंट्री लेती नजर आ रही थीं। वहीं अब तापसी पन्नू की वेडिंग का एक और वीडियो सामने आया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by dia (@ltwt2497)

यह वीडियो तापसी और मैथियास की संगीत सेरेमनी का है। वायरल हो रहे वीडियो में तापसी अपनी बहन के साथ डांस करती दिख रही हैं। दोनों बहने 'मुझको हुई ना खबर' गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं। 
 
एक अन्य वीडियो में तापसी और मैथियास रोमांटिक गाने पर 'जस्ट द वे यू आर' पर डांस करते दिख रहे हैं। दोनों सालसा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।
 
तापसी पन्नू और बैडमिंटन प्लेयर माथियास बो पिछले करीब 10 साल से एक-दूसरे को डेट रहे थे। दोनों की पहली मुलाकात 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के उद्घाटन समारोह में हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों ने 23 मार्च 2024 को शादी रचाई है। 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ सागर को महंगा पड़ा ग्रेट खली का मजाक उड़ाना, रेसलर के एक ही पंच से हुए बेहोश!