बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Adah Sharma Wore Her Grandmothers Saree Worth Rs 15
Last Modified: बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (18:26 IST)

300 करोड़ी फिल्म की हीरोइन अदा शर्मा ने पहनी 15 रुपए की साड़ी, सभी हुए हैरान

Adah Sharma Wore Her Grandmothers Saree Worth Rs 15 - Adah Sharma Wore Her Grandmothers Saree Worth Rs 15
Adah Sharma saree: फिल्म 'द केरल स्टोरी' की सक्सेस के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की लोकप्रियता में जबदस्त इजाफा हुआ है। इस फिल्म के बाद अदा वेब सीरीज 'सनफ्लावर सीजन 2' और 'बस्तर द नक्सल स्टोरी' में नजर आईं। वहीं अब वह अपनी साड़ी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। 
 
हाल ही में अदा शर्मा पीच और ऑरेंज कलर की साड़ी पहने नजर आईं। इसके साथ उन्होंने स्नीकर्स कैरी किए थे। इस साड़ी में अदा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। जब सभी ने अदा की तारीफ की तो उन्होंने लोगों को बताया कि यह उनकी दादी की साड़ी है और उन्होंने साड़ी की कीमत भी साझा की जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए!
 
अदा शर्मा कहती हैं, साड़ी मेरी नानी की है। इसलिए मेरे लिए यह अनमोल है। आप इसकी कोई कीमत नहीं लगा सकते। लेकिन जब वह छोटी थीं तो उन्होंने इसे 15 रुपए में खरीदा था। उस समय 15 रुपए की कीमत बहुत ज्यादा थी। मुझे अपनी पाती (नानी) की साड़ियों के साथ अपनी टीशर्ट के साथ ब्लाउज पहनना पसंद है।
 
अदा शर्मा अगली बार एक इंटरनेशनल फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने अपने प्रशंसकों से यह भी वादा किया है कि वह और अधिक क्षेत्रीय फिल्में करेंगी। अदा ने एक पशु अस्पताल TOLFA से भी हाथ मिलाया है जो परित्यक्त जानवरों की देखभाल करता है। वह प्रताड़ित हाथियों के पुनर्वास के लिए भी काम कर रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
एकेडमी अवॉर्ड्स ने शेयर किया दीपिका पादुकोण का वीडियो, दीवानी मस्तानी बनकर छाईं एक्ट्रेस