शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan Took 18 Retakes For A Dance Sequence in Radhe
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (13:37 IST)

दबंग 3 फ्लॉप होने का असर! सलमान खान 'राधे' के लिए दे रहे हैं 18-18 रिटेक्स

दबंग 3 फ्लॉप होने का असर! सलमान खान 'राधे' के लिए दे रहे हैं 18-18 रिटेक्स - Salman Khan Took 18 Retakes For A Dance Sequence in Radhe
सलमान खान उन एक्टर्स में हैं जो ज्यादा रिटेक्स देना नहीं पसंद करते हैं और अपनी स्टाइल से डांस और एक्टिंग करते हैं। उनके साथ 'राधे' बना रहे फिल्म निर्देशक प्रभुदेवा का कहना भी है कि हम उन्हें ज्यादा नहीं बताते हैं कि उन्हें क्या करना है। वो जो करते हैं उसमें से बेस्ट को चुन कर हम फिल्म बना देते हैं। सलमान का अपना स्टाइल और एटीट्यूड है। 
 
लेकिन 'राधे' की शूटिंग के दौरान सलमान का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। क्या आप यकीन करेंगे कि वे डांस सीक्वेंस में 18-18 रिटेक्स दे रहे हैं।
 
प्रभुदेवा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान बहुत अच्छे डांसर है और उन्हें रिटेक्स की जरूरत नहीं है। फिर भी वे रिटेक दे रहे हैं तो इसका ये भी मतलब नहीं है कि वे डरे हुए हैं। वे फिल्ममेकर की संतुष्टि के लिए ज्यादा से ज्यादा रिटेक्स दे रहे हैं। 
 
दबंग 3 के फ्लॉप होने का असर! 
दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि यह दबंग 3 के पिटने का असर है। इस फिल्म की असफलता से सलमान बेहद आहत हैं और वे 'राधे' के लिए जम कर मेहनत कर रहे हैं ताकि फिल्म में वे परफेक्ट लगे और साथ में बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सफलता हासिल कर पाए। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली चुनाव परिणाम पर यह चुटकुला शानदार मिला : सब खुश हैं