सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ananya panday shoots 24 hours for khaai peeli
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (17:25 IST)

अनन्या पांडे ने की लगातार 23 घंटे तक फिल्म 'खाली पीली' की शूटिंग

अनन्या पांडे ने की लगातार 23 घंटे तक फिल्म 'खाली पीली' की शूटिंग - ananya panday shoots 24 hours for khaai peeli
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया थश। इसके बाद वह कार्तिक आर्यन संग 'पति पत्नी और वो' में नरज आईं। अनन्या पांडे इन दिनों अपनी तीसरी फिल्म 'खाली पीली' की शूटिंग में बिजी हैं। 
 
फिल्म में अपने किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए अनन्या कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं। ताजा खबरों की माने तो अनन्या इस समय लगातार 23 घंटे तक भी काम कर रही हैं।
खबरों के अनुसार लगातार शूटिंग के अलावा अनन्या नरेशंस में शामिल होना और इवेंट्स में शामिल होने जैसे अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरे कर रही हैं। अनन्या इस समय लगातार अपनी शूटिंग और अन्य कामों में बिजी है। हाल में खाली पीली के एक शेड्यूल के दौरान उन्होंने सुबह 8 बजे शूटिंग शुरू की और अगली सुबह तक वह शूटिंग करती रहीं। अनन्या ने एक ही बार में लगभग 23 घंटे से ज्यादा की शूटिंग की।

अनन्या का शेड्यूल काफी व्यस्त है, लेकिन इसके बावजूद उनका कोई भी प्रोजेक्ट प्रभावित नहीं हो रहा है। वह गाने के सीक्वेंस की शूटिंग कर रही हैं, कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं, 2020 की आने वाली फिल्मों की स्क्रीप्ट पढ़ने में व्यस्त हैं। उनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग वह फरवरी के अंत में शुरू कर सकती हैं।
 
परवेज शेख द्वारा निर्देशित फिल्म 'खाली पीली' में ईशान खट्टर भी हैं। वहीं अनन्या पांडे ने खाली पीली के अलावा एक और फिल्म साइन की है जिसमें उनके साथ सिद्धातं चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
मस्त चुटकुला : औरतों के दुःख की वजह आपको हंसा देगी