रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jojo rabbit director taika waititi was hiding his oscar trophy under chair video viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (16:07 IST)

कुर्सी ने नीचे ऑस्कर ट्रॉफी छिपाते दिखे जोजो रैबिट के डायरेक्टर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

कुर्सी ने नीचे ऑस्कर ट्रॉफी छिपाते दिखे जोजो रैबिट के डायरेक्टर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - jojo rabbit director taika waititi was hiding his oscar trophy under chair video viral
92वें एकेडमी अवॉर्ड्स का ऐलान हो चुका है। ऑस्कर 2020 का आयोजन डॉल्बी थियेटर में हुआ। इस साल बेस्ट फिल्म की रेस में 'जोकर', 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड', फोर्ड वर्सेस फरारी, ‘लिटिल वीमेन’ और दक्षिण कोरिया की फिल्म 'पैरासाइट' थी। बाजी साउथ कोरिया की फिल्म 'पैरासाइट' ने मारी।

 
इस अवॉर्ड समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है जिसकी वजह से फिल्म जोजो रैबिट के डायरेक्टर ताइक वेटिटी सुर्खियों में आ गए। वीडियो में ताइका अपनी ऑस्कर ट्रॉफी कुर्सी के नीचे छिपाते नजर आ रहे हैं। 
 

ये भी पढ़ें
शिकारा देखने के बाद क्यों ठगा महसूस कर रहे हैं दर्शक?