सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office Collection of Malang, Shikara, jawani Jaaneman
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (14:57 IST)

मलंग, शिकारा और तान्हाजी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

मलंग, शिकारा और तान्हाजी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट - Box Office Collection of Malang, Shikara, jawani Jaaneman
मलंग
7 फरवरी को रिलीज हुई 'मलंग' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर निराश किया था। दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन तो बढ़े, लेकिन इसके बावजूद उम्मीद से कम रहे। 
 
फिल्म ने शुक्रवार 6.71 करोड़ रुपये, शनिवार 8.89 करोड़ रुपये और रविवार 9.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले वीकेंड पर यह फिल्म 25.36 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में ही कामयाब रही। मल्टीप्लेक्स में फिल्म के कलेक्शन थोड़े बेहतर रहे जबकि सिंगल स्क्रीन में फिल्म का व्यवसाय कमजोर रहा। 


 
शिकारा 
शिकारा की बॉक्स ऑफिस पर हालत बहुत ज्यादा खराब है। फिल्म ने शुक्रवार को मात्र 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे और तीसरे दिन मामूली कलेक्शन बढ़े। फिल्म ने शनिवार 1.85 और रविवार को 1.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले वीकेंड में फिल्म ने मात्र 4.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 


 
जवानी जानेमन 
सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' ने दूसरे वीकेंड पर शुक्रवार 1.04 करोड़ रुपये, शनिवार 1.58 करोड़ रुपये और रविवार 1.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दस दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 24.50 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म अब ज्यादातर सिनेमाघरों से बाहर हो गई है। 


 
तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर 
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर कमाल कर रही है। फिल्म ने पांचवें सप्ताह में प्रवेश कर लिया है और इस फिल्म को न केवल अभी भी दर्शक मिल रहे हैं बल्कि नई फिल्मों से भी यह बेहतर प्रदर्शन कर रही है। 
 
फिल्म ने पांचवें सप्ताह में शुक्रवार 1.15 करोड़ रुपये, शनिवार 2.76 करोड़ रुपये और रविवार को 3.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 31 दिनों में यह फिल्म 266.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है और 275 करोड़ के पार निकलने के आसार बढ़ गए हैं। 
ये भी पढ़ें
असल जिंदगी में भी स्कूली शिक्षक रह चुके हैं राजकुमार राव