गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan and Pooja Hegde to pair up for the first time for kabhi Eid Kabhi Diwali
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (12:38 IST)

कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान की हीरोइन हुई फाइनल

कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान की हीरोइन हुई फाइनल | Salman Khan and Pooja Hegde to pair up for the first time for kabhi Eid Kabhi Diwali
सलमान खान अब नए दौर की एक्ट्रेसेस के साथ काम कर रहे हैं। 'राधे' में जहां वे अपने से उम्र में बहुत कम दिशा पटानी के हीरो बने हैं वहीं 'कभी ईद कभी दिवाली' में वे पूजा हेगड़े के साथ काम करने जा रहे हैं। 
 
पूजा ने रितिक रोशन की फिल्म 'मोहेंजो दारो' से बॉलीवुड में कदम रखा था और हाल ही में वे 'हाउसफुल 4' में नजर आई थीं। हाउसफुल 4 के निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला और निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था। 


 
इन दोनों के साथ काम करना पूजा के लिए फायदेमंद रहा क्योंकि ये दोनों इसी भूमिका में फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली'  से जुड़े हुए हैं। 
 
फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही यह फैमिली ड्रामा ईद 2021 पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग अक्टोबर में शुरू होगी और उसके पहले एक वर्कशॉप होगी ताकि सलमान और पूजा एक दूसरे के साथ कम्फर्टेबल हों। 
 
पूजा इस फिल्म में गांव की लड़की के रूप में नजर आएंगी। उनका किरदार सलमान के किरदार से एकदम अपोजिट होगा। दोनों की लव स्टोरी फिल्म का खास आकर्षण होगी। 
ये भी पढ़ें
दबंग 3 फ्लॉप होने का असर! सलमान खान 'राधे' के लिए दे रहे हैं 18-18 रिटेक्स