कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान की हीरोइन हुई फाइनल
सलमान खान अब नए दौर की एक्ट्रेसेस के साथ काम कर रहे हैं। 'राधे' में जहां वे अपने से उम्र में बहुत कम दिशा पटानी के हीरो बने हैं वहीं 'कभी ईद कभी दिवाली' में वे पूजा हेगड़े के साथ काम करने जा रहे हैं।
पूजा ने रितिक रोशन की फिल्म 'मोहेंजो दारो' से बॉलीवुड में कदम रखा था और हाल ही में वे 'हाउसफुल 4' में नजर आई थीं। हाउसफुल 4 के निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला और निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था।
इन दोनों के साथ काम करना पूजा के लिए फायदेमंद रहा क्योंकि ये दोनों इसी भूमिका में फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से जुड़े हुए हैं।
फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही यह फैमिली ड्रामा ईद 2021 पर रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग अक्टोबर में शुरू होगी और उसके पहले एक वर्कशॉप होगी ताकि सलमान और पूजा एक दूसरे के साथ कम्फर्टेबल हों।
पूजा इस फिल्म में गांव की लड़की के रूप में नजर आएंगी। उनका किरदार सलमान के किरदार से एकदम अपोजिट होगा। दोनों की लव स्टोरी फिल्म का खास आकर्षण होगी।