• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Shera, son, movie
Written By

सलमान खान लांच करेंगे परछाई की तरह साथ रहने वाले इस शख्स के बेटे को

सलमान खान लांच करेंगे परछाई की तरह साथ रहने वाले इस शख्स के बेटे को - Salman Khan, Shera, son, movie
सलमान खान के साथ हर जगह उनके बॉडीगार्ड शेरा नजर आते हैं। उन्हें सलमान की परछाई कहा जा सकता है। शेरा के बेटे को सलमान खान बॉलीवुड में लांच करने वाले हैं। लवरात्रि की रिलीज के बाद वे शेरा को फिल्म में अवसर देंगे। 
 
जब गुरमीत सिंह जॉली उर्फ शेरा के यहां बेटे का जन्म हुआ था तब सलमान उसे देखने के लिए गए थे। उसे गोद में लेकर उन्होंने कहा था कि ये हीरो बनेगा। मैं बनाउंगा। 
 
शेरा ने सोचा कि सलमान अति उत्साह में ऐसा बोल गए हैं, लेकिन वे शेरा से समय-समय पर उनके बेटे की खबर लेते रहे। हाल ही में उन्होंने शेरा से कहा है कि वे लवरात्रि के निर्माण में व्यस्त हैं। इस फिल्म की रिलीज के बाद वे शेरा के बेटे टाइगर को लेकर फिल्म अनाउंस करेंगे। यह एक एक्शन मूवी होगी। 
 
शेरा फिलहाल ट्रेनिंग ले रहे हैं। टाइगर जिंदा है में उन्होंने अली अब्बास जफर को असिस्ट भी किया था। 
ये भी पढ़ें
संजू का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन... ब्लॉकबस्टर की ओर